Tuesday, May 26, 2020

Latest news


सिंगापुर के संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक कुरुप का कहना है कि कोरोना से संक्रमित होने के 11 दिन बाद मरीज से दूसरों को संक्रमण का खतरा नहीं है। 11 दिन बाद मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है भले ही उसका टेस्ट पॉजिटिव क्यों न हो।
कोरोना के 73 मरीजों पर हुई रिसर्च में यह बात सामने आई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि ये नतीजे हॉस्पिटल में मरीज को जल्द डिस्चार्ज करने में मददगार साबित होंगे और मेडिकल सुविधाएं मिलनेसे ज्यादा लोगों को फायदा हो सकेगा।
7-10 तक रहता है संक्रमण का समय
वर्तमान में हॉस्पिटल में दो बार निगेटिव टेस्ट आने पर डिस्चार्ज करने की अनुमति मिलती है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, रिसर्च का डाटा कोरोना महामारी की शुरुआत से ही इकट्‌ठा किया गया है। नतीजों के रूप में सामने आया कि मरीज में लक्षण दिखने का समय संक्रमण के 7 से 10 दिन का रहता है।
टेस्ट में वायरस के कण मिलने पर रिपोर्ट पॉजिटिव
नेशनल सेंटर फॉर इंफेक्शियस डिसीज ने हाल ही में रिसर्च रिपोर्ट रिलीज की है। शोधकर्ताओं का कहना है कि मरीजों की जांच में कई बार वायरस के सूक्ष्महिस्से यानी डेड पार्टिकलमिलने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है जबकि इससे संक्रमण का खतरा नहीं होता है। मरीज की इलाज के दो हफ्ते बाद तक रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है।
रेप्लिकेशन का सबसे अधिक खतरा पहले हफ्ते में
शोधकर्ताओं का कहना है कि वायरल के रेप्लिकेशन (अपनी संख्या बढ़ाने) होने का खतरा बीमारी के पहले ही हफ्ते में होता है। बीमारी के दूसरे हफ्ते में वायरस रेप्लिकेशन की स्थिति में नहीं पाया गया। संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुरुप का कहना है कि रिसर्च अभी भी जारी है और अधिक डाटा सामने लाने की कोशिश की जा रही है।
साउथ कोरिया के वैज्ञानिकों ने भी की पुष्टि
साउथ कोरिया के सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के वैज्ञानिकों ने हाल ही में अपनी रिसर्च में दावा किया है कि इलाज के बाद जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसका कारण शरीर में मौजूद कोरोनावायरस के मृत कण हो सकते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि इनसे संक्रमण नहीं फैल सकता। यह रिसर्च 285 ऐसे कोरोना सर्वाइवर पर की गई है जो इलाज के बाद पॉजिटिव मिले थे।
285 सैम्पल का पीसीआर टेस्ट हुआ
शोधकर्ताओं का कहना है कि 285 मरीजों के सैम्पल में कोरोनावायरस के न्यूक्लिक एसिड की पुष्टि के लिए पीसीआर टेस्ट किया गया। जांच के जरिए यह समझने की कोशिश की गई कि दोबारा पॉजिटिव आने वाले मरीजों में वायरस जिंदा है या उसका कोई हिस्सा है। रिसर्च में साबित हुआ कि पॉजिटिव आने वाले मरीजों में वायरस संक्रमण फैलाने के लिए सक्रिय नहीं होता।



Coronavirus patients stop being infectious after 11 days, says study





 Singaporean infection specialist Dr. Ashok Kurup says that the patient is not at risk of infection from the patient 11 days after being infected with the corona.  After 11 days, the patient can be discharged from the hospital even if his test is positive.

 Research on 73 patients of Corona has revealed this.  Researchers say that these results will be helpful in discharging the patient quickly in the hospital and more people will be benefited by getting medical facilities.

 Transition time lasts 7-10
 At present, discharge is allowed in the hospital on negative test twice.  According to the researchers, research data has been collected since the beginning of the corona epidemic.  As a result, the time of symptom onset in the patient is 7 to 10 days after infection.

 Report positive when virus particles are found in test
 The National Center for Infectious Diseases recently released a research report.  Researchers say that many times during the investigation of patients, the report comes positive when the virus is found dead, while there is no risk of infection.  The patient may report positive until two weeks after treatment.

 The highest risk of replication in the first week
 Researchers say that the risk of viral replication (increasing its numbers) is in the first week of the disease.  The virus was not found to be in a state of replication in the second week of the disease.  Infection specialist Dr. Ashok Kurup says that research is still going on and efforts are being made to reveal more data.

 South Korea scientists also confirmed
 Scientists at the Centers for Disease Control and Prevention of South Korea recently claimed in their research that patients who reported positive after treatment may be due to coronavirus dead particles present in the body.  Researchers say they cannot spread the infection.  This research has been done on 285 such Corona Survivors who were found positive after treatment.

 PCR test of 285 samples done
 The researchers say a PCR test was performed to confirm the nucleic acid of the coronavirus in a sample of 285 patients.  Through the investigation, an attempt was made to understand whether the virus is alive or has some part in the patients coming back again.  Research has proved that the virus is not activated to spread the infection in positive patients.




 OrCoronavirus patients stop being infectious after 11 days, says study

No comments:

Post a Comment

'Mitron' app kya hai/what is 'mitron' app

                    मितरोन एप क्या है Mitron एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है।mitron ऐप को भारत में एक आईआईटी के छात्र ने बनाया है। उसका नाम श...