
कोरोनावायरस गर्भनाल के साथ कोख कोजख्मी कर सकता है और ब्लड की सप्लाई को बाधित कर कोख में पल रहे भ्रूण के लिए खतरा बढ़ा सकता है। यह दावा अमेरिका कीनॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर कोरोना का संक्रमण गर्भनाल में तक पहुंचता है तो प्री-मैच्योर डिलीवरी हो सकती है, भ्रूण केअंग नष्टहो सकते हैं और कोख में ही मौत होने का भी खतरा है।
6 फीसदी संक्रमित महिलाओं को गर्भपात का खतरा
शोधकर्ताओं ने यह रिसर्च 16 महिलाओं पर की है, उनमें से 15 गर्भवतियों ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। शोधकर्ताओं कहना है कि गर्भवती महिलाओं को काफी देखरेख की जरूरत है। संक्रमण होने पर 6 फीसदी महिलाओं को गर्भपात का भी खतरा है। यह खतरा दूसरी तिमाही में होने वाले औसतन गर्भपात से एक फीसदी ज्यादा है।
ऐसे बदलाव देखे गए
शोधकर्ता के मुताबिक, 12 गर्भवती महिलाओं की गर्भनाल में अलग तरह का जख्म देखा गया जो मां से बच्चे तक पहुंचने वाले रक्त के संचार को बाधित करता है। 16 में 6 महिलाओं के गर्भनाल में रक्त के थक्के देखे गए। शोधकर्ता और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एमिले मिलर का कहना है, हम लोगों को डराना नहीं चाहते हैं लेकिन यह परेशानी वाली बात है।
कोरोना नुकसानपहुंचा सकता है
शोधकर्ता डॉ. जेफरी गोल्डस्टीन का कहना है कि रिसर्च काफी कम महिलाओं पर की है। रिसर्च के दौरान, प्रेग्नेंट महिलाओं में बड़े नकारात्मक परिवर्तन नहीं दिखे लेकिन कोरोनावायरस गर्भनाल को नुकसान पहुंचा सकता है इसकी पुष्टि हुई है। अगर मां कोरोना से संक्रमित है तो ध्यान देने की जरूरत है कि बच्चे में आगे चलकर कोई समस्या न हो।
फ्लू महामारी का दिखा था असर
पिछली रिसर्च में सामने आया था कि वो बच्चे जो 1918-19 की फ्लू महामारी में पैदा हुए उनमें हृदय रोगों का खतरा अधिक देखा गया था। शोधकर्ता डॉ. गोल्डस्टीन का कहना है कि रिसर्च से अलग कोरोना के दूसरे 4 मामलों में गर्भपात हुआ है। इनमें तीन में कोरोना का सामान्य संक्रमण था और 1 की हालत नाजुक थी।
The coronavirus can damage the womb with the umbilical cord and increase the risk to the fetus in the womb by disrupting the blood supply. This claim has been made by researchers at the US Northwestern University.
Researchers say that if a corona infection reaches the umbilical cord, pre-mature delivery can occur, fetal organs may be destroyed and there is a risk of death in the womb itself.
6 percent of infected women are at risk of miscarriage
Researchers have done this research on 16 women, 15 of them gave birth to healthy children. Researchers say that pregnant women need a lot of care. 6 percent of women are also at risk of miscarriage if they have an infection. This risk is one percent higher than the average abortion in the second trimester.
Seen such changes
According to the researcher, a different type of wound was observed in the umbilical cord of 12 pregnant women which obstructs the circulation of blood from mother to child. Blood clots were seen in the umbilical cord of 6 of 16 women. Researcher and gynecologist Dr. Emile Miller says, "We do not want to scare people, but it is a problem."
Corona can harm
Researcher Dr. Jeffrey Goldstein says that research is done on very few women. During the research, major negative changes have not been observed in pregnant women but coronavirus can damage the umbilical cord has been confirmed. If the mother is infected with the corona, then it is important to note that there are no further problems in the child.
Flu pandemic showed impact
Previous research had revealed that children who were born in the flu pandemic of 1918-19 were seen to have a higher risk of heart diseases. Researcher Dr. Goldstein says that apart from research, there have been miscarriages in another 4 cases of corona. Three of them had a normal corona infection and 1 had a critical condition.
OrCoronavirus threat to unborn babies: infection 'injures' the placenta, cuts off blood to unborn babies and can lead to low birth weight, organ damage or even foetal death
No comments:
Post a Comment