Tuesday, May 26, 2020

Latest news


दुनियाभर में लाेगाें ने काेराेना संक्रमण से बचने के लिए मास्क काे अपना लिया है। अधिकतर सरकाराें ने भी इसे अनिवार्य कर दिया है। हालांकि, कुछ अमेरिकी डाॅक्टर फेस शील्ड काे अपनाने की सलाह दे रहे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा के इंफेक्शियस डिसीज फिजिशियन डाॅ. इल पेरेंसेविच कहते हैं, ‘टेस्टिंग और काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने, साेशल डिस्टेंसिंग और हाथ धाेने की आदत के साथ फेस शील्ड का उपयाेग भी संक्रमण का फैलाव कम करने में मदद कर सकता है।’
यह महज विचार नहीं है। सिंगापुर में प्रीस्कूल छात्राें और शिक्षकाें काे अगले महीने स्कूल खुलने पर फेस शील्ड दिए जाएंगे। फिलाडेल्फिया में स्वास्थ्य विशेषज्ञाें ने अनुशंसा की किस्कूल खुलें ताे शिक्षक फेस शील्ड पहनें।
काेराेनावायरस के ड्राॅपलेट हवा में तैरते रहते हैं- डॉ. शेरी
बाेस्टन के वुमंस हाॅस्पिटल में डर्मेटाेलाॅजिस्ट डाॅ. शेरी यू कहते हैं, ‘काेराेनावायरस के ड्राॅपलेट हवा में तैरते रहते हैं, इसलिए आंखों और पूरे चेहरे काे सुरक्षित करना बहुत जरूरी है। शील्ड काे स्टरलाइज और साफ किया जा सकता है। ये टूटने या दरार पड़ने तक इस्तेमाल की जा सकती हैं। एल्काेहाॅल वाले तरल से साफ करने या साबुन या गर्म पानी से धाेकर भी इन्हें संक्रमण मुक्त किया जा सकता है।’
फेस शील्ड आंखाें समेेत पूरे चेहरे की सुरक्षा करती है-डाॅ. पेरेंसेविच
डाॅ. पेरेंसेविच मानते हैं कि फेस शील्ड आंखाें समेेत पूरे चेहरे की सुरक्षा करती है। चेहरे काे बार-बार छूने से बचाती है। चश्मे या टाेपी के साथ भी इसे पहनना आसान है। ये सिर पर कुछ हिस्से काे ही घेरती हैं, जबकि मास्क से आधे से अधिक चेहरा ढंक जाता है। मास्क के कपड़े या मटेरियल से बार-बार खुजली हाेती है। कई लाेग मास्क गलत तरीके से पहनते हैं। यह नाक से लटका रहता है या सिर्फ मुंह ही ढंकता है।
लाेग बार-बार मास्क ठीक करते रहते हैं। बात करते वक्त वे मास्क उतार लेते हैं, जिससे जाेखिम बढ़ जाता है। दूसरी तरफ कपड़े का मास्क जहां संक्रमण फैलाने से राेकता है, वहीं यह पहनने वाले काे संक्रमण से नहीं बचाता है। डाॅ. पेरेंसेविच कहते हैं, लिप-रीडिंग पर निर्भर रहने वाले लाेगाें के लिए फेस शील्ड बेहतर है। फेस शील्ड से लिप मूवमेंट आसानी से दिख जाते हैं।
एक कफ सिम्यूलेशन शाेध के मुताबिक, यदि आपने फेस शील्ड पहनी है और काेई व्यक्ति 18 इंच की दूरी पर भी खांसता है ताे वायरस से प्रभावित हाेने का खतरा 96% तक कम हाेता है।
अधिक रिसर्च से पता चलेगा कि फेस शील्ड बेहतर होती हैं
कुछ स्थितियाें में फेस शील्ड एन95 मास्क की तरह प्रभावी नहीं है। डाॅ. विलियम लिंडस्ले कहते हैं, ‘यदि आप किसीकुर्सी पर बैठे हैं और सामने वाला व्यक्ति खड़ा है या आप खड़े हैं और दूसरा व्यक्ति आपके पीछे खड़ा है, ताे ड्राॅपलेट फेस शील्ड के इर्दगिर्द से घुस सकते हैं।’ डाॅ.पेरेंसेविच कहते हैं कि अधिक रिसर्च से यह मालूम पड़ सकेगा कि फेस शील्ड मास्क से बेहतर हाेती हैं, ये पूरे चेहरे काे ही सुरक्षित नहीं करतीं, बल्कि इन्हें गलत तरीके से पहनना बिल्कुल असंभव है।



विशेषज्ञ मानते हैं कि शील्ड काे स्टरलाइज और साफ किया जा सकता है। ये टूटने या दरार पड़ने तक इस्तेमाल की जा सकती हैं।





 Laengay has adopted masks around the world to avoid the infection of Caraina.  Most governments have also made it mandatory.  However, some American doctors are advising to adopt face shield.  University of Iowa's Infectious Disease Physician Dr.  "Increasing testing and contact tracing, using facial distancing and hand-tapping, along with face shield use, can also help reduce the spread of infection," says Il Perensevich.

 This is not just an idea.  Preschool students and teachers in Singapore will be given face shields when the school opens next month.  Health experts in Philadelphia recommend that school teachers open and wear face shields.

 Droplets of chiranaviruses float in the air - Dr. Sherry
 Dermatologist at Womens Hospital, Boston.  Sherry Yu says, "Droplet of chorenavirus floats in the air, so it is very important to protect the eyes and the whole face."  The shield can be sterilized and cleaned.  They can be used until they break or crack.  They can also be freed from infection by cleaning them with alkaline liquid or steaming with soap or warm water. '

 The face shield eyes protect the entire face, including - Dr.  Perensevich
 Dr.  Perensevich believes that the face shield eyelet protects the entire face.  Protects the face from repeated touching.  It is also easy to wear with glasses or tapi.  They cover only a portion of the head, while the mask covers more than half of the face.  Mask cloth or material causes frequent itching.  Many people wear masks incorrectly.  It hangs from the nose or covers only the mouth.

 People keep fixing masks again and again.  They remove the mask while talking, which increases the risk.  On the other hand, while the cloth mask prevents infection, it does not protect the wearer from infection.  Dr.  Face shield is better for lounges that rely on lip-reading, says Perensevich.  Lip movements are easily visible with face shield.

 According to a cuff simulation study, if you are wearing a face shield and a person coughs even 18 inches away, the risk of contracting the virus is reduced by 96%.

 More research will show that face shields are better
 In some cases, Face Shield is not as effective as the N95 mask.  Dr.  William Lindsley says, 'If you are sitting on a chair and the person in front is standing or you are standing and the other person is behind you, you can penetrate around the Draplet Face Shield.'  It may be found that face shields are better than masks, they not only protect the entire face, but it is absolutely impossible to wear them incorrectly.




 Specialists believe that the shield can be sterilized and cleaned.  They can be used until they break or crack.

No comments:

Post a Comment

'Mitron' app kya hai/what is 'mitron' app

                    मितरोन एप क्या है Mitron एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है।mitron ऐप को भारत में एक आईआईटी के छात्र ने बनाया है। उसका नाम श...