Friday, May 29, 2020

Latest hindi and english news


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी युवावस्था में सोने से पहले हर रात जगत जननी (मां) को अपनी डायरी में पत्र लिखते थे। ये पत्र कभी दुख और खुशी के बारे में होते थे, तो कभी यादों के बारे में। मोदी इन पत्रों को कुछ महीनों बाद फाड़कर अलाव में जला देते थे। लेकिन, 1986 में लिखी गई एक डायरी के पन्ने फिर भी बच गए।
इन बचे हुए पन्नों को हार्पर कॉलिन्स ‘लेटर्स टू मदर’ शीर्षक से किताब के रूप में प्रकाशित करने जा रहा है। मूल रूप से गुजराती में लिखे इन पत्रों में ज्यादातर कविताएं हैं। इनका अंग्रेजी में अनुवाद फिल्म समीक्षक भावना सोमाया ने किया है। किताब ई-बुक के तौर पर आने वाली है। पढ़िए इसी किताब से उनकी एक कविता का भावार्थ....
कविता पत्र: समय यात्रा करता है- 21 दिसंबर 1986
कभी-कभी
समय चुपचाप कमरे से निकल जाता है
कभी-कभी
ये चट्टान के जैसे फैलता है
मेरे सीने पर
मुझे अपने बोझ के तले
दबा देता है
मैं अनजान था
कि समय में कांटे होते हैं
ये चुभता है और छेदता है
हृदय को चोट पहुंचाता है लहूलुहान करता है
कभी-कभी समय महकता भी है
आहिस्ता बिना आहट गुजर जाता है
निकल जाने के बाद पीछे कुछ नहीं छोड़ता...
न कोई स्पर्श, न कोई निशान
आदमी ने हमेशा घड़ी के हाथों में
समय को जकड़ कर रखा है
छोटे-छोटे ढांचे और मशीनों में
इसे जमा कर रखा है
और फिर भी
कभी-कभी, कहीं न कहीं
समय भी अंकुश महसूस करता है
अपने वैराग्य में
अपने ठहराव में
अपनी गति में
ऐसे लम्हे स्थिर खड़े रहते हैं
अनछुए और परिरक्षित
कितने ऐसे लम्हे हैं
हमारे जीवन में
हमारे समाज में
हमारे राष्ट्र में
जिन्हें हम अमर कह सकते हैं...!
लिखना जरूरी नहीं बल्कि आत्मावलोकन: मोदी
किताब में मोदी ने कहा,‘हर कोई विचार अभिव्यक्त करता है और जब सब कुछ उड़ेलने की इच्छा तीव्र होती है, तो कलम और कागज उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। लिखना जरूरी नहीं है बल्कि आत्मावलोकन है।
  • प्रस्तावना में ही लेखक (मोदी) कहता है कि उसकी बेचैनी ने मजबूर किया कि वो इन कविताओं को अपनी डायरी में लिखे। उनकी भावनाओं के बेबाक प्रदर्शन ने मुझे इस किताब की ओर आकर्षित किया। - भावना सोमाया



Modi would write letters to Jagat Janani every day and then burn them in a bonfire; There were some pages that contained poetry - I was unaware that there are thorns in time


मोदी हर दिन जगत जननी को पत्र लिखते और फिर उन्हें एक अलाव में जलाते;  कुछ पृष्ठ ऐसे थे जिनमें कविता थी - मैं इस बात से अनजान था कि समय के साथ कांटे हैं






 Prime Minister Narendra Modi used to write letters in his diary to Jagat Janani (mother) every night before sleeping in his youth.  These letters were sometimes about sorrow and happiness, sometimes about memories.  Modi tore these letters after a few months and burned them in a bonfire.  However, the pages of a diary written in 1986 still survived.

 Harper Collins is going to publish these remaining pages in a book titled 'Letters to Mother'.  Originally written in Gujarati, these letters mostly contain poems.  They have been translated into English by film critic Bhavana Somaya.  The book is coming as an e-book.  Read the meaning of one of his poems from this book ....

 Poem Paper: Time Travels - 21 December 1986

 sometimes
 Time quietly leaves the room
 sometimes
 It spreads like a rock
 on my chest
 Under my load
 Suppresses
 I was unaware
 That there are thorns in time
 It pierces and pierces
 Hurts the heart barks
 Sometimes time is also important
 Slow down
 After leaving, nothing leaves ...
 No touch, no mark
 Man always in watch hands
 Hold time
 In small structures and machines
 Has stored it
 And yet
 Sometimes somewhere
 Time also feels limited
 In his quietness
 In his halt
 At your own pace
 Moments like these stand still
 Untouched and shielded
 How many moments are there
 In our life
 in our society
 In our nation
 Which we can call immortal…!

 Writing is not necessary but introspection: Modi

 In the book, Modi said, "Everyone expresses the idea and when the desire to pour everything is intense, there is no option but to lift a pen and paper.  Writing is not necessary but introspection.

 In the preface itself, the author (Modi) says that his restlessness forced him to write these poems in his diary.  His outspoken displays of emotion attracted me to this book.  - Bhavna Somaya




 Modi would write letters to Jagat Janani every day and then burn them in a bonfire;  There were some pages that contained poetry - I was unaware that there are thorns in time

No comments:

Post a Comment

'Mitron' app kya hai/what is 'mitron' app

                    मितरोन एप क्या है Mitron एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है।mitron ऐप को भारत में एक आईआईटी के छात्र ने बनाया है। उसका नाम श...