Friday, May 29, 2020

Latest hindi and english news


कोरोनावायरस की वजह से दुनिया में 58 लाख से ज्यादा लोग बीमार हुए और साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है। ये इंसानों की जिंदगी पर पिछले कुछ दशकों का सबसे बड़ा खतरा बनकर उभराहै। इस महामारी ने दुनिया की हर चीज बदलकर रख दी है।
खास तौर पर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी ऐसी चीजों को बड़े पैमाने पर बदल दिया, जिनका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, फिर भी आंकड़ों को खंगालने वाले और हमारे बीच का सांख्यिकीय दिमाग इसे मापने की कोशिश कर रहा है। हमने जिंदगी से जुड़े ऐसे ही पहलूओं को समझने की कोशिश की है जिनमें या तो बढ़ोतरी हुई है, या फिर गिरावट रही है।
इनमें पर्यावरण से लेकर बेरोजगारी और अपराध से लेकर उपयोगी चीजों की खपत तक शामिल है। जो सबसे अच्छी बात हुई है वह यह कि दुनिया भर में स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान बढ़ा है और उनकी सराहना हो रही है। हालांकि, उन्हें मिलने वाला मेहनताना काफी कम रहा है। हमने ऐसे ही 54 बड़े बदलावों को समझने की कोशिश की है। इनमें से चुनिंदा को जानते हैं।
  • स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान, सराहना बढ़ीः संकट के दौर में हेल्थ स्टाफ मसीहा बनकर उभरा। वे खुद और परिवार की परवाह किए बिना मोर्चे पर डटे रहे। लोग तालियां, संगीत बजाकर उनका सम्मान करने लगे।
  • मास्क, डिस्टेंसिंगः सार्वजनिक परिवहन, दुकानों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोग मास्क पहनने लगे। सोशल डिस्टेंसिंग भी अपना रहे। संक्रमण के दौर में ये जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। स्वास्थ्य को लेकर भी जागरूकता बढ़ी है।
  • बेरोजगारी बढ़ीः कोरोना संकट का असर रोजगार पर भी पड़ा। अमेरिका में बेरोजगारी दर रिकॉर्ड 14% हो गई। विशेषज्ञों के मुताबिक 1998 के बाद पहली बार गरीबी बढ़ेगी। करीब 50 करोड़ लोग गरीबी का शिकार हो सकते हैं।
  • अनुमान से ज्यादा मौतेंः कोरोना संकट में दुनिया भर में हुई मौतों की संख्या अनुमान से कहीं ज्यादा है। आधिकारिक आंकड़े स्पष्ट तस्वीर नहीं दिखाते, लेकिन 24 देशों का अध्ययन कर न्यूयॉर्क टाइम्स ने पाया कि कई देशों में 74 हजार मौतें ज्यादा हुईं। इनमें वे भी हैं जो अस्पताल में इलाज के लिए नहीं पहुंच। अमेरिका में करीब 57 हजार लोगों की मौत ऐसे ही हुई।
  • वसीयत बनाने लगे लोगः असमय मौत के डर से वसीयत में तेजी आई। इसकी वजह यह है कि कोरोना से इलाज या मौत के दौरान परिवार, दोस्त या करीबी को आने की इजाजत नहीं थी।
  • पलायन और संक्रमण बढ़ाः महामारी को रोकने के लिए मानव इतिहास के सबसे बड़े प्रतिबंध लगाए गए, लेकिन वे पर्याप्त साबित नहीं हुए। लाखों लोगों का काम-धंधा बंद हो गया, तो वे घर लौटने लगे। अकेले वुहान से 70 लाख लोग शहर छोड़कर गए। कोरोना का प्रकोप फैलने का इससे बदतर समय नहीं हो सकता था।
  • टीकाकरण, अंगदान प्रभावितः स्वास्थ्य को लेकर पूरी दुनिया का ध्यान कोरोना पर रहा। इससे दुनिया भर में टीकाकरण कार्यक्रम पर असर पड़ा। इसी कारण विशेषज्ञों ने मीजल और पोलियो के दोबारा लौटने की चेतावनी दी है। मौतें तो काफी हुईं, लेकिन संक्रमण के डर से अंगदान और प्रत्यारोपण भी रुक गया।
  • ट्रैफिक, एक्सीडेंट घटे, स्पीड बढ़ गईः लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक बंद होने की वजह से सड़कों पर एक्सीडेंट घटे, लेकिन जो वाहन चल रहे थे, उनकी स्पीड़ बढ़ गई। खाली सड़कों पर लोग तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने लगे।
  • पर्यावरण में सुधारः दुनियाभर में ट्रैफिक थमने का असर ग्रीन हाउस गैस और कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्सर्जन पर पड़ा। फॉसिल फ्यूल और वाहनों का इस्तेमाल घटने से इनमें रिकॉर्ड गिरावट रही। नई रिसर्च के मुताबिक इन गैसों का उत्सर्जन करीब 8% तक घटा।
  • अपराध घटे, पर चोरी-धोखाधड़ी बढ़ीः बड़े अपराध कम हुए, लेकिन चोरी-धोखाधड़ी बढ़ी। सुनसान शहरों का फायदा उठाकर चोरों ने दुकानों, रेस्तरां को निशाना बनाया। कोरोना के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी बढ़ गई है।
  • ऑनलाइन हुई दुनियाः वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन पढ़ाई, ट्रेनिंग का चलन बढ़ा। ज्यादातर बच्चे घरों में ही रहे। जरूरत की चीजों की होम डिलीवरी बढ़ी। चीजों को छूने से बचने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर भी बढ़े। ई-लर्निंग, ई-गेमिंग, ई-बुक्स और ई-अटेंडेंस का चलन बढ़ा।
  • स्क्रीन टाइम बढ़ाः कोरोना महामारी से पहले हमने डिजिटल डिवाइस या उपकरणों पर बितने वाला वक्त कम करने और इन्हें ज्यादा देखने से रोकने की हरसंभव कोशिश की। लेकिन लॉकडाउन में इसे बढ़ा लिया। लोगों ने स्क्रीन पर ज्यादा वक्त बिताया।
  • आटे की खपत बढ़ी, पर साथ खाने की आदत छूट गईः लॉकडाउन के दौरान दुनिया की बड़ी आबादी घरों में सिमट गई। इस वक्त का इस्तेमाल लोगों ने नए-नए प्रयोग करने पर किया। सबसे ज्यादा एक्सपरिमेंट खाने-पीने को लेकर हुए। सीमित संसाधनों के बीच सबसे ज्यादा खपत आटे की रही। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से लोगों का मिल-जुलकर खाना पकाने और खाने की आदतें कम हो गईं।



कोरोनावायरस इंसानों की जिंदगी पर पिछले कुछ दशकों का सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरा है। इस महामारी ने दुनिया की हर चीज बदलकर रख दी है।






 Due to coronavirus more than 58 lakh people got sick in the world and more than three and a half lakh people have lost their lives.  It has emerged as the biggest threat to human life in the last few decades.  This epidemic has changed everything in the world.

 Especially in our day-to-day life, such things have been changed in a big way, which cannot be estimated, yet the statistical brainwaves and the statistical mind among us are trying to measure it.  We have tried to understand such aspects related to life, which have either increased, or are declining.

 These range from the environment to unemployment and crime to consumption of useful things.  The best thing that has happened is that the respect of health workers has increased and is being appreciated all over the world.  However, the remuneration paid to them has been very low.  We have tried to understand 54 such major changes.  Know the selective among these.

 Respect for health workers, appreciation increased: Health staff emerged as messiahs in times of crisis.  He stood at the front regardless of himself and family.  People started honoring him by playing applause, music.

 Masks, Distancing: People started wearing masks in public transport, shops and crowded places.  Also adopting social distancing.  They have become part of life in transition.  Health awareness has also increased.

 Unemployment increased: The Corona crisis also affected employment.  The unemployment rate in the US rose to a record 14%.  According to experts, poverty will increase for the first time after 1998.  About 500 million people may be a victim of poverty.

 More deaths than anticipated: The number of deaths worldwide in the Corona crisis is much higher than anticipated.  Official figures do not show a clear picture, but after studying 24 countries, the New York Times found that 74,000 deaths were reported in many countries.  Among them are those who do not reach the hospital for treatment.  About 57 thousand people died in America.

 People started making a will: Fear of untimely death increased the will.  The reason for this is that family, friend or close friend was not allowed to visit during treatment or death from Corona.

 Exodus and infection increase: The largest restrictions in human history were imposed to prevent the epidemic, but they did not prove sufficient.  Millions of people stopped working, then they started returning home.  7 million people left the city from Wuhan alone.  The corona outbreak could not have been worse.

 Vaccination, organ donation affected: Corona was the focus of health all over the world.  This affected the worldwide vaccination program.  For this reason, experts have warned about the return of Measles and Polio.  Deaths were substantial, but organ donation and transplant were also stopped due to fear of infection.

 Traffic, accident decreased, speed increased: Accident on the roads decreased due to traffic stop during lockdown, but the speed of the vehicles which were running increased.  People started driving at high speed on empty roads.

 Improvement in the environment: Greenhouse gas and carbon dioxide emissions were impacted by worldwide freeze of traffic.  There was a record decline in the use of fossil fuels and vehicles.  According to new research, the emission of these gases decreased by about 8%.

 Crimes decreased, but theft-fraud increased: major crimes decreased, but theft-fraud increased.  Taking advantage of the deserted cities, the thieves targeted shops, restaurants.  Online fraud has increased in the name of Corona.

 Online world: Work from home, online education, training trend increased.  Most of the children stayed in homes.  Home delivery of items of need increased.  Online orders also increased to avoid touching things.  The trend of e-learning, e-gaming, e-books and e-attendance increased.

 Increased screen time: Before the Corona epidemic, we made every effort to reduce the time spent on digital devices or devices and prevent them from seeing more.  But increased it in lockdown.  People spent more time on screen.

 Flour consumption increased, but the habit of eating was missed: during lockdown large population of the world was confined to homes.  People used this time to do new experiments.  Most experiments were about food and drink.  Among the limited resources, flour was the most consumed.  However, due to social distancing, people have reduced cooking and eating habits together.




 Coronavirus has emerged as the biggest threat to human life in the last few decades.  This epidemic has changed everything in the world.

No comments:

Post a Comment

'Mitron' app kya hai/what is 'mitron' app

                    मितरोन एप क्या है Mitron एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है।mitron ऐप को भारत में एक आईआईटी के छात्र ने बनाया है। उसका नाम श...