Friday, May 29, 2020

Latest hindi and english news


दुनियाभर के देशों में कोरोना के कारण लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है। इसलिए प्रदर्शनों में अब कारोबार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को खोलने की मांग होने लगी है। जिन देशों में प्रतिबंध जारी हैं, वहां पर हटाने की मांग की जा रही है। कुछ देशों में प्रतिबंध हटा लिए गए हैं, इसके बाद सरकार से मदद की गुहार लगाई जा रही है।
ऐसा ही एक प्रदर्शन जर्मनी की संसद के बाहर हुआ। देश की ट्रेवल एजेंसियों और पर्यटन उद्योगों से जुड़े कारोबारी यहां पर जमा हुए और सरकार से राहत की मांग की। ब्रैंडनबर्ग गेट के सामने भी बड़ी संख्या में टूर संचालक खाली बसें लेकर पहुंचे थे। दरअसल जर्मनी में कोरोना के कारण सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसलिए पर्यटकों का आना भी बंद है।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से पर्यटन स्थल और वर्कप्लेस खोलने की मांग की। ऐसे ही प्रदर्शन अमेरिका के न्यूजर्सी-कैलिफोर्निया, ग्रीस के एथेंस और फ्रांस के पेरिस में भी हुए। इन सभी प्रदर्शनों में खास बात यह रही कि कहीं भी हिंसा और तोड़-फोड़ नहीं की गई, शांति के साथ अपना संदेश दिया।

न्यूयॉर्क: टाइम्स स्क्वेयर पर बिलबोर्ड की लाइटें बंद

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर हैशटेगडोंटगो डार्क अभियान के तहत बिलबोर्ड की लाइटें बंद रखी गईं। रेस्तरां, होटल और शोरूम संचालकों ने छूट देने की मांग की।

एथेंस: संसद के बाहर संगीत बजाकर प्रदर्शन
ग्रीस में संसद के सामने संगीत बजाकर सरकार को कारोबार और कला जगत को हुए नुकसान पर ध्यान देने की गुहार लगाई। पूरे देश में इस तरह के प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
पेरिस:शेफ की टोपी, एप्रन, और ट्रे रखकर मांगी छूट
पेरिस में सीन नदी के किनारे शेफ की टोपी, एप्रन और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाली ट्रे रखकर नाराजगी जताई गई। होटल कारोबारियों ने कारोबार शुरू करने की मंजूरी मांगी।



ग्रीस में संसद के सामने संगीत बजाकर सरकार को कारोबार और कला जगत को हुए नुकसान पर ध्यान देने की गुहार लगाई।





 Lockdown due to corona in countries around the world has caused huge damage to the economy.  Therefore, there is a demand to open businesses, tourism and economic activities in the demonstrations.  There is a demand for removal in countries where sanctions are in place.  Sanctions have been lifted in some countries, after which the government is being sought for help.

 One such demonstration took place outside the Parliament of Germany.  Businessmen associated with travel agencies and tourism industries of the country gathered here and demanded relief from the government.  A large number of tour operators also arrived with empty buses in front of the Brandenburg Gate.  Actually the borders have been sealed in Germany due to Corona.  Therefore, the arrival of tourists is also stopped.

 The protesters demanded the government to open tourist places and workplaces.  Similar protests also took place in New Jersey, California, Athens in Greece and Paris in France.  The special thing in all these demonstrations is that there was no violence and sabotage anywhere, gave its message with peace.

 New York: Billboard lights off at Times Square

 Billboard lights were kept off in New York's Times Square under the hashtagdontago dark campaign.  Restaurant, hotel and showroom operators demanded exemptions.

 Athens: Performing music outside Parliament
 Playing music in front of the parliament in Greece, the government appealed to pay attention to the damage done to business and the world of art.  Such demonstrations are being done all over the country.

 Paris: Discount sought by keeping chef's hat, apron, and tray
 In Paris, resentment was expressed by placing the chef's hat, apron and trays used in restaurants on the banks of the Seine River.  Hoteliers sought approval to start the business.




 Playing music in front of the parliament in Greece, the government appealed to pay attention to the damage done to business and the world of art.

No comments:

Post a Comment

'Mitron' app kya hai/what is 'mitron' app

                    मितरोन एप क्या है Mitron एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है।mitron ऐप को भारत में एक आईआईटी के छात्र ने बनाया है। उसका नाम श...