Friday, May 29, 2020

Latest hindi and english news


हमें तारीख तो याद नहीं। पहली बार कोरोना से जान गवां चुके व्यक्ति की बाॅडी यहां आई तो हमको समझ नहीं आया। लोडिंग में शव। परिवार के लोग ही हाथ लगाने को तैयार नहीं। हमको भी पहले ही बोल दिया था कि शव आते ही दाह संस्कार के लिए जाएगा। तब बहुत दुख हुआ, बुरा लगा, कैसे लोग हैं... जो सिर से पैर तक ढंके हुए हैं, लेकिन अपने ही सदस्य के शव को हाथ लगाने को तैयार नहीं। अब तो आदत ही बन गई।
एक घटना तो ऐसी है कि बेटे मां के शव को दूर से देखते रहे, लेकिन घर से किसी का फोन आया तो दौड़ते हुए शव के पास आए। शव का कवर पैर की तरफ से खोला। हमें लगा प्रमाण करने वाला है, लेकिन बेटे ने मां की पायल निकाल ली और दूर चला गया। यह कहना है इंदौर केरामबाग मुक्तिधाम के दिलीप माने, अविनाश करोसिया और गणेश गौड़ का। कोरोना से मरने वालों के शव इसी श्मशान के विद्युत शवदाह में जलाए जा रहे हैं। तीनों के जीवन में क्या बदलाव आया, लोग इन्हें किस तरह देखते हैं और मनोदशा कैसी हो गई इन्हीं की जुबानी सुनिए...
60 दिन से दो जोड़ी कपड़े ही चला रहा हूं
अविनाश करोसिया कहते हैं कि कोरोना के पहले अंतिम संस्कार के वक्त ऐसा डराने वाला माहौल नहीं रहता था। अब तो लोडिंग में शव आता है तो सन्नाटा छा जाता है। परिवार के लोगो को समझाना पड़ता है, उपदेश देते हैं कि अंतिम समय तो कंधा देकर शव को इलेक्ट्रिक शवदाह तक रखवा दो, लेकिन उसमें चार में से कोई एक तैयार होता है। लगभग 60 मामलों में हम यह देख चुके हैं।
कई बार तो हम तीन लोगों को ही परिजन का काम करना होता है। 60 दिन हो गए, दो जोड़ कपड़ों से ही काम चला रहा हूं। पहले तो हमारे परिवार को चिंता हो गई थी। मना करते थे कि कोविड शवों को मत जलाया करो, लेकिन जब उन्हें किस्से बताए तो काफी दुखी हुए। अब उन्हें हम पर नाज है। जाने-अनजाने शवों का अंतिम संस्कार करने का अवसर मिल रहा है।
किसी को तो काम करना है

गणेश गौड़-अविनाश करोसिया


दिलीप माने कहते हैं कि किसी को तो यह काम करना ही है। कई बार तो ऐसा भी हुआ चार लोग भी पूरे नहीं होते। ऐसे में अरबिंदो अस्पताल का स्टाफ और हमें शव उठाकर रखवाना होता है। दाह संस्कार के वक्त भी परिजन बहुत दूर खड़े हो जाते हैं, लेकिन हमारा दफ्तर तो शवदाह गृह के पास ही है। मुंह पर मास्क लगा होता है, लेकिन धुआं तो फिर भी आता ही है। जाने कितने शवों का अस्थि संचय भी हम ही कर रहे हैं। इन्हें अपना समझकर ही संचय कर रख देते हैं।
जो बना है वह फना होना है
लुनियापुरा कब्रिस्तान में प्रवेश करते ही छोटे कद के उम्रदराज और लंबे बाल, दाढ़ी वाले रफीक शाह बैठे मिले। कोविड से दिवंगत हुए लोगों का पूछा ही था कि तपाक से बोले पड़े... देखो साहब जो बना है वो फना होना है, मौत से किसकी यारी है, आज मेरी तो कल तुम्हारी बारी है। 30 साल से इस कब्रिस्तान में हूं, लेकिन इतनी जल्दी-जल्दी शव आना इन दो महीनों में ही देखा है। ईंट-सीमेंट जोड़कर घर बनाने वालों से अब कब्रें खुदवाना पड़ रही है। मुझे चार घंटे पहले बता दिया जाता है कि कोई शव आना है।
मैं 10 फोन लगाता हूं तब जाकर कब्र खोदने वाले चार लोग मिलते हैं। अब तो इनके नंबर भी याद कर लिए हैं। मैं तो बस कब्र खुदवा देता हूंं। परिजन शव को रख देते हैं तो मिट्टी डलवाकर फूल चढ़वा देता हूं। हां, गर्मी है तो सब कब्रों के पानी का कुंडा भी भर देता हूं। दुआएं मिलती हैं।



कोरोना से जान गंवाने वाले एक व्यक्ति की रामबाग मुक्तिधाम के विद्युत शवदाह गृह में की अंत्येष्टि करते अविनाश करोसिया। इसी मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह है, इसलिए प्रशासन ने यहां पर ही क्रियाकर्म के आदेश दिए हैं। लगभग 50 दिन से यहां शव आ रहे हैं। (फोटो-संदीप जैन)





 We do not remember the date.  We did not understand when the body of the person who lost his life from Corona came here for the first time.  Carcass in loading.  Family members are not ready to touch  We had also already said that the body would be cremated as soon as it arrived.  Then there was a lot of sadness, felt bad, how are people… who are covered from head to toe, but are not ready to lay their bodies on their own.  Now it has become a habit.

 One such incident is that the son kept watching the dead body of the mother from a distance, but when someone's call came from the house, he came running to the dead body.  The body cover opened from the side of the leg.  We thought we were going to prove, but the son took the mother's anklet and went away.  This is to say of Dilip Mane, Avinash Karosia and Ganesh Gaur of Indore Kerambag Muktidham.  The bodies of those who died from Corona are being burnt in the electric crematorium of this crematorium.  Hear what was changed in the lives of the three, how people see them and how the mood has changed ...

 Running two pairs of clothes for 60 days
 Avinash Karosia says that during the first funeral of Corona, there was no such fearful atmosphere.  Now when the dead body is in loading, then there is silence.  The family members have to explain, preaching that at the last time, shoulder the dead and get the body kept to an electric crematorium, but one of the four is ready.  We have seen this in about 60 cases.

 Many times only three of us have to work as family.  It has been 60 days, I am working with only two clothes.  At first our family was worried.  Kavid used to refuse not to burn the dead bodies, but was saddened when he told them stories.  Now they are proud of us.  There is an opportunity of cremation of dead and unknown bodies.

 Someone has to work

 Ganesh Gaur-Avinash Karosia


 Dilip Mane says that someone has to do this work.  Many times, even four people are not fulfilled.  In such a situation, the staff of Aurobindo Hospital and we have to take the body.  At the time of cremation, the family stands far away, but our office is near the crematorium.  There is a mask on the mouth, but smoke still comes.  We are also aware of how many bodies are being stored.  Considering them as their own, they store it.

 What is made is to be destroyed
 On entering Luniyapura Cemetery, Rafik Shah, aged with short hair and long hair and beard, was found sitting.  People who had died from Kovid had asked that they had to say with a heat ... Look sir, what has happened is to be blown away, whose love is there with death, today it is my turn tomorrow.  I have been in this cemetery for 30 years, but have seen the corpse so quickly in these two months.  Graves are now being carved out of the house builders by adding brick and cement.  I am told four hours before a dead body is to come.

 I put 10 phones then go and meet four people digging the grave.  Now they have also memorized their numbers.  I just carve the grave.  If the family keeps the dead body, then I get the flowers put up and offer flowers.  Yes, if it is summer, I fill the swivel of the water of all the tombs.  Blessings




 Avinash Karosia at the funeral of a person who lost his life in Corona at the electric crematorium in Rambagh Muktidham.  There is an electric crematorium in this Muktidham, so the administration has given the orders for the action here.  Bodies have been coming here for almost 50 days.  (Photo- Sandeep Jain)

No comments:

Post a Comment

'Mitron' app kya hai/what is 'mitron' app

                    मितरोन एप क्या है Mitron एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है।mitron ऐप को भारत में एक आईआईटी के छात्र ने बनाया है। उसका नाम श...