Friday, May 29, 2020

Latest hindi and english news


देश के कई राज्याें पर मंडरा रही टिड्डियाें की आसमानी आफत काे वैज्ञानिकाें ने पिछले 25 सालाें में सबसे खतरनाक हमला बताया है। इस बार टिड्डियां भी अलग हैं। देश के टिड्डी चेतावनी संगठन के डिप्टी डायरेक्टर केएल गुर्जर के मुताबिक, ‘इस बार दल में युवा टिड्डियां हैं। ये अधिक दूरी तक, अधिक तेजी से उड़ती हैं।’ पुणे स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्राॅपिकल मटेरियाेलाॅजी के पर्यावरण विज्ञानी राॅक्सी मैथ्यू काेल ने कहा कि, इसकी शुरुआत 2019 के आखिर में हुई। हिंद महासागर में गर्म पानी था। इससे पूर्वी अफ्रीकी क्षेत्र और अरब क्षेत्र में खूब बारिश हुई। यह माैसम टिड्डियाें की आबादी बढ़ाने में अनुकूल साबित हुआ।
अभी तक टिड्डियां राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में 47 हजार 308 हेक्टेयर फसलों काे नुकसान पहुंचा चुकी हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 355 स्थानों पर टिड्डियों पर नियंत्रण पाया जा चुका है। अभी सबसे बड़ा टिड्‌डी दल दौसा जिले में 5 गुणा 2 किमी आकार का है। यहां पर 50% नियंत्रण पाया जा चुका है। अचरज यह है कि इस बार टिड्डी शहरी इलाकाें में भी दिख रहीहैं।
टिड्डियाें ने जनवरी 2019 में यमन और सऊदी से उड़ान भरी
टिड्‌डी दल के हमलों का पूर्वानुमान बताने वाले संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी कीथ क्रेसमैन बताते हैं कि जनवरी 2019 में यमन और सऊदी अरब से टिड्डियाें की आंधी ने उड़ान भरनी शुरू की थी। जून-दिसंबर 2019 के बीच यह ईरान होते हुए भारत-पाकिस्तान की सीमा तक आ चुकी थी। दिसंबर 2019 तक यह दक्षिण अफ्रीका से भारत तक सारी रेतीली जमीन नाप चुकी थी। 2019 में भारत में मॉनसून अच्छा था, जो मददगार साबित हुआ। फरवरी 2020 तक ये गुजरात और राजस्थान में आक्रमण कर चुकी थीं और पूरे आसार थे कि जून 2020 में ये भारत पर फिर आक्रमण करेंगी।
पाकिस्तान में टिड्‌डी पकड़ने पर मिल रहे पैसे
पाकिस्तान में एक किलाे टिड्डी पकड़ने पर 20 रु. मिलते हैं। किसान एक रात में 7 टन तक टिड्डियां पकड़ रहे हैं। फिर यह मुर्गी दाना बनाने वाले प्लांट काे बेच दी जाती हैं। साेयाबीन में 45%, जबकि टिड्डियाें में 70% तक प्राेटीन हाेता है। साेयाबीन करीब 90 रुपए किलाे पड़ता है, जबकि टिड्डी मुफ्त के भाव मिल रही हैं।
सरकार ने टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए यूके से किट मंगाई
केंद्र सरकार टिड्डी दलों पर नियंत्रण के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टराें का इस्तेमाल करेगी। हेलिकॉप्टरों में फिट करने के लिए सीडीए एटमाइजर किट यूके से मंगाई जा रही है। ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही दुर्गम और ऊंचे पेड़ों पर टिड्‌डी दलों के नियंत्रण के लिए हवाई छिड़काव की भी तैयारी है। इसके लिए ड्रोन सेवाओं के टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
महाराष्ट्र के संतरा किसान चिंता में
फिलहाल टिडि्डयों से फसल काे नुकसान पहुंचने का खतरा कम है, क्याेंकि रबी की फसल पहले ही काटी जा चुकी है। महाराष्ट्र के संतरा किसानाें ने चिंता जताई है, लेकिन वहां इनकी संख्या नियंत्रण लायक है। बड़ी समस्या तब हाेगी, जब ये प्रजनन करेंगी। इस समय राजस्थान में तीन से चार दल, मध्य प्रदेश में दाे या तीन दल हैं। एक छाेटा समूह महाराष्ट्र चला गया है।



पाकिस्तान में एक किलाे टिड्डी पकड़ने पर 20 रु. मिलते हैं। किसान एक रात में 7 टन तक टिड्डियां पकड़ रहे हैं।





 Scientists in the sky of the locusts hovering over many states of the country have described the most dangerous attack in the last 25 years.  This time locusts are also different.  According to KL Gurjar, deputy director of the country's locust warning organization, "this time there are young locusts in the team."  They fly more distances, faster. ”Environmentalist Roxy Mathew Kell of the Indian Institute of Tropical Materials, Pune, said that it started in late 2019.  There was hot water in the Indian Ocean.  This caused heavy rainfall in the East African region and Arab region.  This proved favorable in increasing the population of mass locusts.

 So far locusts have damaged 47 thousand 308 hectares of crops in Rajasthan, Madhya Pradesh, Gujarat and Maharashtra.  Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar said that locust control has been found at 355 places.  The largest locust party is 5 x 2 km in size in Dausa district.  50% control has been found here.  It is surprising that this time grasshoppers are also seen in urban areas.

 Locusts flew from Yemen and Saudi in January 2019

 Keith Kressman, a senior United Nations official predicting grasshopper attacks, says that locusts started flying from Yemen and Saudi Arabia in January 2019.  Between June-December 2019, it had reached the Indo-Pakistan border via Iran.  By December 2019, it had measured all the sandy land from South Africa to India.  India had a good monsoon in 2019, which proved helpful.  By February 2020, they had invaded Gujarat and Rajasthan and it was expected that in June 2020, they would attack India again.

 Getting money for locust locomotive in Pakistan

 20 for catching a fort locust in Pakistan.  See you  Farmers are catching up to 7 tonnes of locusts a night.  Then these poultry granulation plants are sold.  In soybean 45%, while locusts contain up to 70% protein.  Soybeans cost around 90 rupees, while grasshoppers are getting free prices.

 The government ordered kits from the UK to control locusts

 The central government will use helicopters of the Air Force to control locust parties.  The CDA Atomizer Kit is being sourced from the UK to fit helicopters.  Orders have been issued.  Along with this, air spraying is also being done for the control of locust parties on inaccessible and tall trees.  Tenders for the drone services have been issued for this.

 Orange farmers in Maharashtra are worried

 At present, the risk of loss of crops due to locusts is less, because the Rabi crop has already been harvested.  Orange peasants of Maharashtra have expressed concern, but their numbers are worth controlling there.  The biggest problem will be when they breed.  Currently there are three to four parties in Rajasthan, Da or three parties in Madhya Pradesh.  A Chheta group has moved to Maharashtra.




 20 rupees for catching a fort locust in Pakistan.  See you  Farmers are catching up to 7 tonnes of locusts a night.

No comments:

Post a Comment

'Mitron' app kya hai/what is 'mitron' app

                    मितरोन एप क्या है Mitron एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है।mitron ऐप को भारत में एक आईआईटी के छात्र ने बनाया है। उसका नाम श...