इजरायल की बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसा इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल कोरोना टेस्ट किट बनाई हैजो एक मिनट में रिजल्ट बतादेतीहै। इसमें जांच के लिएनाक,गलेऔर फूंक सेसैम्पललिया जाताहै। इससे पता चलता है कि कौन कोरोना पॉजिटिवऔर कौन बिना लक्षण के संक्रमितहै। शोधकर्ताओं का दावा है, यह किट 90 फीसदी तक सटीक परिणाम देतीहै। एक टेस्ट किट की कीमत सिर्फ3800 रुपए है।
ऐसे काम करती है किट
शोधकर्ताओं के मुताबिक, किट में खास तरह के सेंसर का प्रयोग किया गया है जो विशेषतौर पर इस वायरस को पहचानने का काम करते हैं। जब मरीज टेस्ट किट में हवा फूंकता है तो ड्रॉप्लेट्स के जरिए वायरस सेंसर तक पहुंचते हैं। इस सेंसर से एक क्लाउड सिस्टम जुड़ा रहता है। सेंसर सिस्टम को विश्लेषण करके बताता है कि मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है या निगेटिव।
इस टेस्ट के लिए लैब का होना जरूरी नहीं
शोधकर्ताओं का कहना है कि टेस्ट किट की कीमत दूसरे पीसीआर टेस्ट से कम है। यह टेस्ट कहीं भी किया जा सकता है इसके लिए लैब की जरूरत नहीं है। एयरपोर्ट, बॉर्डर, स्टेडियम जैसी जगहों पर यह टेस्ट किट काफी मददगार साबित होगी जहां रैपिड टेस्ट की जरूरत होती है।
अब घंटों तक इंतजार की जरूरत नहीं
शोधकर्ता प्रो. सारुसि के मुताबिक, कोरोनावायरस के कण नैनो पार्टिकल की तरह होते हैं। इनका आकार 100 से 140 नैनोमीटर होता है। पीसीआर किट वायरस के आरएनए और डीएनए को पहचानकर रिपोर्ट देती है और ऐसा करने में कई घंटे लगते हैं। वहीं, नए टेस्ट में एक मिनट के अंदर यह बता दिया जाता है कि मरीज पॉजिटिव है या निगेटिव।
एफडीए से अप्रूवल लेने की तैयारी
शोधकर्ता प्रोफेसर सारुसि के मुताबिक, ट्रायल की शुरुआत से ही इस टेस्ट किट से काफी बेहतर परिणाम मिले हैं। इसकी मदद से कम समय में अधिक मरीजों की जांच की जा सकती है। किट जल्द ही लोगों तक पहुंचाने के लिए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से अप्रूवल लेने की तैयारी की जा रही है।
Researchers from Israel's Ben-Gurion University have designed an electro-optical corona test kit that gives the results in a minute. In this, there is a test for nasal, throat, and blemishes. This shows who is corona positive and who is infected without symptoms. Researchers claim, this kit gives up to 90 percent accurate results. A test kit costs just Rs 3800.
This is how the kit works
According to the researchers, certain types of sensors have been used in the kit, which are specifically used to detect the virus. When the patient blows air into the test kit, the viruses reach the sensor through droplets. A cloud system is connected to this sensor. Analyzes the sensor system to tell whether the patient's report is positive or negative.
It is not necessary to have a lab for this test
Researchers say the cost of the test kit is lower than other PCR tests. This test can be done anywhere, there is no need for a lab. This test kit will be helpful in places like airport, border, stadium, where rapid test is required.
No need to wait for hours now
Researcher Prof. According to Sarusi, coronavirus particles are like nano particles. They range in size from 100 to 140 nanometers. The PCR kit identifies and reports the virus's RNA and DNA and takes several hours to do so. At the same time, within one minute in the new test, it is told whether the patient is positive or negative.
Preparations for approval from FDA
According to researcher Professor Sarussi, this test kit has produced much better results since the beginning of the trial. With this help, more patients can be screened in less time. Preparations are being made to take approval from the Food and Drug Administration (FDA) to make the kit available to the public soon.
Israels Ben-Gurion University develops One minut electro-optical coronavirus test kit helpful for rapid test
No comments:
Post a Comment