
दुनियाभर के54.88 लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। वायरस ने बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली मांओं के मन में भी एक डर पैदा किया है। वह येकि कहीं ब्रेस्टफीडिंग कराने से नवजातपर संक्रमण का खतरा न मंडरा रहा हो।
इसी डर से कई देशों में बच्चों को जन्म लेते ही मां से अलग किया जा रहा है। इसका फायदा दूध का सबस्टिट्यूट बनाने वाली कंपनियांउठा रही हैं। इन सब के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है। खासकर उन मांओं के लिए जो चाहकर भी वायरस के डर से अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग नहीं करारही हैं।
ब्रेस्टफीड कराने से नहीं फैलतावायरस
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वायरस के डर से ब्रेस्टफीडिंग रोकने की कोई जरूरत नहीं है। अब तक ब्रेस्ट मिल्क के जरिए वायरस फैलने का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यहां तक किजो मांएं कोविड-19 से संक्रमित हैं, या जिनमें इसके लक्षण हैं, वह भी बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा सकती हैं। यह रिपोर्ट वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ), यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रंस फंड (यूनिसेफ) और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क (आईबीएफएएन) ने जारी की है।
ब्रेस्टफीड न कराने से 14 गुना तक बढ़ता है बच्चों की मौत का खतरा
रिपोर्ट के अनुसार, जिन बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग नहीं कराई जाती, उनकी मौत का खतरा ब्रेस्टफीडिंग करने वाले बच्चों की तुलना में 14 गुना बढ़ जाता है। ऐसे में वायरस के डर से बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग न कराना उन्हीं के लिए हानिकारक साबित होगा।
दुनिया में ब्रेस्टफीडिंग को लेकर जागरुकता की कमी
दुनियाभर में ब्रेस्टफीडिंग के महत्व को लेकर जागरुकता की बहुत कमी है। डबल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में 6 माह तक के केवल 41% बच्चों को ही ब्रेस्टफीडिंग कराई जाती है। डब्ल्यूएचओ के सभी सदस्य देशों ने इस आंकड़े को 2025 तक 50% करने का लक्ष्य रखा है।
मां को रखनी होंगी येसावधानियां
- बच्चे को छूने से पहले अपने हाथ साबुन या एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजरसे धोने हैं।
- बच्चे को गोद में लेते हुए उससेसंपर्क के समय मास्क लगाकर रखना है।
- खांसी या कफ होने पर अपने साथ टिशू रखना है।
- टिशू का उपयोग करते ही इसे डिस्पोजकरके दोबारा हाथ धोने हैं।
More than 54.88 lakh people around the world have been infected with Kovid-19. The virus has also created a fear in the minds of breast-feeding mothers. It is not a risk of newborn infection due to breast feeding.
Due to this fear, in many countries, children are being separated from the mother as soon as they are born. Milk Substitute companies are raising this advantage. Amidst all this there has been a relief news. Especially for those mothers who are not willing to breastfeed their child due to fear of virus.
Virus does not spread by getting breastfeed
According to a report, there is no need to stop breastfeeding due to fear of viruses. So far, there has not been a single case of virus spread through breast milk. Even mothers who are infected with Kovid-19, or who have symptoms, can breastfeed the baby. The report has been released by the World Health Organization (WHO), United Nations Children's Fund (UNICEF) and the International Baby Food Action Network (IBFAN).
Not increasing breastfeed increases the risk of death of children up to 14 times
According to the report, the risk of death of children who are not breastfed increases by 14 times compared to children breastfed. In such a situation, it will be harmful for them not to breastfeed children due to fear of virus.
Lack of awareness in the world about breast feeding
There is a great lack of awareness around the importance of breast feeding worldwide. According to the WHO report, only 41% of children up to 6 months of the world are breastfed. All WHO member countries have set this target to 50% by 2025.
Mother must keep these provisions
Wash your hands with soap or alcohol based hand sanitizer before touching the child.
Keeping the child in the lap is to put a mask on it at the time of contact with it.
Have a tissue with you if you cough or cough.
Dispose of the tissue as soon as you use it and wash your hands again.
Do not stop breast-feeding due to fear of corona, if you do not get it, the risk of death of child can increase upto 14 times
No comments:
Post a Comment