Wednesday, May 27, 2020

Latest hindi and english news


पूरा उत्तर भारत प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में है।लेकिन, राजस्थान के चूरू की जमीं पर मंगलवार काे जैसे सूरज खुद उतर आया। लू की लपटाें के बीच यहां दिन का तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले 10 साल में मई के माह में यह दूसरा माैका था जब सबसे अधिक तापमान रहा। इससे पहले 19 मई 2016 काे 50.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। दिल्ली में भी इस मौसम का सबसे गर्म दिन रिकाॅर्ड किया गया। दिल्ली और हरियाणा में गर्मी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।चंडीगढ़ में सुबह से झुलसाने वाली गर्मी पड़ने से मौसम का सबसे गर्म दिन रहा।
माैसम विभाग के मुताबिक, बीकानेर, गंगानगर, काेटा और जयपुर में अधिकतम तापमान क्रमश: 47.4 डिग्री, 47 डिग्री, 46.5 डिग्री और 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।माैसम विभाग ने चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलाें में अगले 24 घंटाें में भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं, हरियाणा, विदर्भ, पश्चिमी व पूर्वी मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के वैज्ञानिक डाॅ. नरेश कुमार के मुताबिक, अगले दाे दिन तक हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्साें में लू चलती रहेगी।
राजस्थान: सूरज मानो धरती पर ही उतर आया
चूरूदेश-दुनिया में सबसे गर्म शहर रहा। हालांकि, पाकिस्तान के जेकोकाबाद में भी पारा 50 डिग्री दर्ज हुआ। गर्मी के सीजन में पिछले 4 साल में तीसरी बार चूरू में पारा रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचा है। यहां 2 जून 2019 काे पारा 50.8 और 19 मई 2016 काे 50.2 डिग्री दर्ज हुआथा। अब हीट स्ट्रोक या लू (तापघात) का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने मंगलवार काे चूरू शहर की सड़काें पर पानी का छिड़काव कराया।
गर्मी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह 8 बजे ही सूरज की किरणें आग उगलने लगी। सोमवार को चूरू में अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री रहा था। प्रदेश में जयपुर सहित 7 शहर ऐसे रहे, जहां पारा 45 डिग्री के पार रहा। सीकर में रेलवे स्टेशन इलाके में तेज गर्मी से एक बुजुर्ग ने दम ताेड़ दिया।फलौदी में 19 मई 2016 को 51 डिग्री तापमान दर्ज हुआथा, जो राज्य में सर्वाधिक तापमान है। लेकिन यह मौसम विभाग के रिकॉर्ड में नहीं है। ऐसे में चूरू का 50.8 डिग्री तापमान ही आलओवर सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड है।
हरियाणा: गर्मी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
हरियाणा प्रचंड गर्मी व लू की चपेट में है। मंगलवार को हिसार में दिन का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। यह मई महीने में 10 साल का रिकॉर्ड तापमान है। इससे पहले, 26 मई 2010 को 48.1 तापमान रहा था। इस बार भी 26 मई को ही सर्वाधिक गर्मी हुई है। दोपहर में 10 किमी प्रति घंटा की गति से चली लू व गर्मी की तपन ऐसी थी कि लोग कहते दिखे कि कत्ती फूंक दिए रै। वहीं, नारनौल में रात का पारा भी 31 डिग्री पहुंच गया।

हिसार में एक महिला ने अपने बच्चे को लू से बचाने के लिए अपना पल्लू बच्चे के सिर पर ओढ़ा दिया।

दिल्ली: 2010 के बाद पालम में सबसे गर्म दिन
राजधानी में दूसरे दिन लू का प्रकोप रहा। यहां के पालम इलाके में तापमान 47.6 दर्ज किया गया। इसके पहले 18 मई 2010 को यही तापमान रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मई 1944 को सफदरगंज में पारा 47.2 तक पहुंचा था। 26 मई 1968 को पालम में तापमान 48.4 रिकॉर्ड किया गया था।गुरुवार को दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते तेज हवा चल सकती है।
मध्य प्रदेश: भीषण गर्मी का सितम बरकरार
राजधानी भोपालमें 0.5 डिग्री गिरावट के बावजूद पारा लगातार तीसरे दिन 44 डिग्री पर रहा। मालवा के उज्जैन, इंदाैर और धार जिले काे छाेड़कर पूरे प्रदेश में गर्म हवा और लू से लाेग बेहाल रहे। प्रदेश के बुंदेलखंड और विंध्य इलाके के शहर व कस्बे सबसे ज्यादा तपे। बुंदेलखंड का खजुराहाे प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहां तापमान 46.4 डिग्री और इसी क्षेत्र के नाैगांव में 46.3 डिग्री दर्ज किया गया। बुंदेलखंड के ही दमाेह में पारा 45.5 डिग्री और टीकमगढ़ में 45 डिग्री पर पहुंचा। विंध्य क्षेत्र का रीवा सबसे गर्म रहा। वहां तापमान 45.8 डिग्री और सीधी में 45.0 डिग्री दर्ज किया गया।
बिहार:सात जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश
आपदा प्रबंधन विभाग ने भीषण गर्मी के मद्देनजर लू से निपटने के लिएदक्षिण बिहार के 7 जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। गया, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, अरवल, जहानाबाद और कैमूर के जिलाधिकारियों को पिछले साल के अनुभव को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देशहै। नौतपा के दूसरे दिन भी पटना में पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा। पटना में अधिकतम तापमान 40.8, तो गया में 45.8 डिग्री सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया।बिहार के अधिकतर जिलों में दो दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

तस्वीर नासिक (महाराष्ट्र) से 55 किलाेमीटर दूर हरसूल परगना की है। यहां इतना भयंकर सूखा है कि दूर-दूर तक पानी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सूखे पेड़ और सूखी पत्तियाें से गुजरकर दाेपहर साढ़े तीन बजे यह महिला पानी लेने 10 किलाेमीटर के कठिन सफर पर निकल पड़ी है। इस समय तापमान 42 डिग्री है।- अशाेक गवळी

देश के सबसे गर्म शहर
शहर प्रदेश तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
चूरू राजस्थान 50
हिसार हरियाणा 48
बांदा उत्तरप्रदेश 48
पालम दिल्ली 47.6
बीकानेर राजस्थान 47.4
प्रयागराज उत्तरप्रदेश 47.1
बूंदी राजस्थान 46
नारनौल हरियाणा 46
जयपुर राजस्थान 45
टिटलागढ़ ओडिशा 45.5
पटियाला पंजाब 44.7
असम, मेघालय में 28 मई तक ‘बहुत भारी’ बारिश के आसार
मौसम विभाग ने असम और मेघालय में 26 से 28 मई के बीच बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग ने कहा कि ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। आईएमडी के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख सैथी देवी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिम हवाओं के तेज प्रवाह के कारण इन दोनों राज्यों में नमी बहुत बढ़ गई है। इसके अलावा अन्य भौगोलिक वजहों से दोनों राज्यों में बहुत भारी बारिश होगी।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि असम और मेघालय में अगले तीन दिनों के लिए रेड वॉर्निंगजारी की गई है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में अधिकतम बारिश मई में और उसके बाद जून में होती है।
मॉनसून सामान्य से 4 दिन लेट
राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख सैथी देवी ने कहा कि माॅनसून की प्रगति चक्रवाती तूफान अम्फान से बाधित हो गई थी और वह बुधवार से आगे बढ़ेगा। माॅनसून के सामान्य तारीख से 4 दिन बाद 5 जून को केरल पहुंचने की संभावना है। महापात्रा ने कहा कि 30 मई से अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है। कम दबाव का क्षेत्र किसी भी चक्रवात का पहला चरण होता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि प्रत्येक कम दबाव क्षेत्र चक्रवात में ही बदल जाए। केरल व कर्नाटक के तटों पर मछुआरों को आगाह किया है कि वे 30 मई से 4 जून के बीच गहरे समुद्र में नहीं जाएं।



राजस्थान में मंगलवार को भीषण गर्मी के चलते बूंदी में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया।





 The whole of North India is in the grip of intense heat and heat. However, as the sun itself descended on the land of Churu in Rajasthan on Tuesday.  The daytime temperature here was recorded at 50 degrees Celsius.  This was the second macaque in the month of May in the last 10 years when the temperature was the highest.  Earlier, on May 19, 2016, the temperature was recorded at 50.2 degrees.  Delhi also recorded the hottest day of this season.  The heat in Delhi and Haryana broke the 10-year record. Chandigarh had the hottest day of the season due to scorching heat in the morning.

 According to the mass department, Bikaner, Ganganagar, Keta and Jaipur recorded maximum temperatures of 47.4 degrees, 47 degrees, 46.5 degrees and 45 degrees Celsius, respectively.  Lu has issued a walk warning.  At the same time, a red alert has been issued for Haryana, Vidarbha, West and East Madhya Pradesh and Rajasthan.  Department scientist Dr.  According to Naresh Kumar, heat wave will continue in other parts of the country including Haryana, Madhya Pradesh till the next day.

 Rajasthan: As if the sun came down on the earth

 Churudesh - the hottest city in the world.  However, mercury also recorded 50 degrees in Jekokabad, Pakistan.  The mercury has reached record level in Churu for the third time in the last 4 years in the summer season.  The mercury was recorded 50.8 degrees on 2 June 2019 and 50.2 degrees on 19 May 2016.  Now there is an increased risk of heat stroke or heat stroke.  The administration sprayed water on the roads of Churu city on Tuesday.

 The heat can be gauged from this, that at 8 in the morning, the rays of the sun started to blaze.  Churu recorded a maximum temperature of 47.5 degrees on Monday.  There were 7 cities in the state including Jaipur, where the mercury crossed 45 degrees.  An elderly man died due to the scorching heat at the railway station area in Sikar. Faludi recorded a temperature of 51 degrees on May 19, 2016, the highest in the state.  But it is not in the records of the Meteorological Department.  In such a situation, the temperature of Churu is 50.8 degree allover.

 Haryana: Summer breaks 10-year record

 Haryana is in the grip of intense heat and heat.  The temperature of the day in Hisar reached 48 degrees Celsius on Tuesday, which is 5 degrees above normal.  This is a 10-year record temperature in the month of May.  Earlier, on May 26, 2010, the temperature was 48.1.  This time too, the highest heat has occurred on 26 May.  In the afternoon, I walked at a speed of 10 km per hour and the heat was so hot that people could say that they burnt the katti.  At the same time, the mercury in Narnaul also reached 31 degrees.

 In Hissar, a woman put her pallu on the child's head to protect her child from heat stroke.

 Delhi: Warmest day in Palam after 2010

 There was an outbreak of heat in the capital on the second day.  Palam area here recorded a temperature of 47.6.  The same temperature was recorded earlier on 18 May 2010.  According to the Meteorological Department, on 29 May 1944, the mercury reached Safarganj at 47.2.  The temperature in Palam was recorded at 48.4 on 26 May 1968. Due to the western disturbances in Delhi on Thursday, strong winds can prevail.

 Madhya Pradesh: The heat of the scorching heat remains intact

 Mercury remained at 44 degrees for the third consecutive day despite a 0.5 degree drop in the capital Bhopal.  Chhedkar of Ujjain, Indair and Dhar districts of Malwa remained unhappy due to hot air and heat throughout the state.  The cities and towns of Bundelkhand and Vindhya regions were the most hot in the state.  Khajurahe of Bundelkhand was the hottest in the state.  The temperature was recorded at 46.4 degrees and Naigaon in the same region was 46.3 degrees.  In Bundelkhand itself, the mercury reached Damahe at 45.5 degrees and Tikamgarh at 45 degrees.  Rewa of Vindhya region was the hottest.  The temperature was recorded at 45.8 degrees and Sidhi 45.0 degrees.

 Bihar: Seven districts instructed to remain alert

 The Disaster Management Department has directed 7 districts of South Bihar to remain alert to deal with the heat in view of the scorching heat.  The District Magistrates of Gaya, Aurangabad, Nawada, Nalanda, Arwal, Jehanabad and Kaimur are instructed to take special vigil in view of last year's experience.  The mercury in Patna remained above 40 degrees on the second day of Nautapa as well.  Patna recorded a maximum temperature of 40.8 degrees Celsius, while Gaya recorded 45.8 degrees Celsius. Most of the districts in Bihar will experience severe heat conditions for two days.  During this time, the maximum temperature is expected to reach 43 degrees.

 Hatsul Pargana is 55 km from Nasir (Maharashtra).  There is such a severe drought that there is no water available at a far distance.  In such a situation, after passing through dry trees and dry leaves, at 3:30 pm, this woman has gone on a difficult journey of 10 km to get water.  The temperature at this time is 42 degrees. - Ashek Gawli

 Country's hottest city

 city

 Region

 Temperature (in degrees Celsius)

 Churu

 Rajasthan

 50

 Hisar

 Haryana

 48

 To tie

 Uttar Pradesh

 48

 Palam

 Delhi

 47.6

 Bikaner

 Rajasthan

 47.4

 Prayagraj

 Uttar Pradesh

 47.1

 Bundi

 Rajasthan

 46

 Narnaul

 Haryana

 46

 Jaipur

 Rajasthan

 45

 Titlagarh

 Odisha

 45.5

 Patiala

 Punjab

 44.7

 Assam, Meghalaya likely to receive 'very heavy' rain till 28 May

 The Meteorological Department has warned of very heavy rains in Assam and Meghalaya from 26 to 28 May.  The department said that there is a possibility of rain in most places.  At the same time, heavy to very heavy rainfall is expected at some places.  Sathy Devi, head of IMD's National Weather Forecasting Center, said that due to the strong flow of southwest winds from the Bay of Bengal, moisture in these two states has increased a lot.  Apart from this, both states will receive very heavy rains due to other geographical reasons.

 IMD Director General Mrityunjay Mohapatra said that a red warning has been issued in Assam and Meghalaya for the next three days.  He said that maximum rainfall in Northeast India occurs in May and then in June.

 4 days late than normal monsoon

 National Weather Forecasting Center chief Sathy Devi said that the progress of the monsoon was hampered by cyclonic storm Amphan and would go ahead from Wednesday.  There is a possibility of reaching Kerala on June 5, 4 days after the normal date of monsoon.  Mahapatra said that since May 30, a low pressure area is also forming in the Arabian Sea.  The low pressure zone is the first phase of any cyclone.  However, it is not necessary that each low pressure zone be transformed into a cyclone.  Fishermen on the coasts of Kerala and Karnataka have been warned not to venture into the deep sea between May 30 and June 4.




 On Tuesday, water was sprayed on the roads in Bundi due to the scorching heat in Rajasthan.

No comments:

Post a Comment

'Mitron' app kya hai/what is 'mitron' app

                    मितरोन एप क्या है Mitron एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है।mitron ऐप को भारत में एक आईआईटी के छात्र ने बनाया है। उसका नाम श...