Thursday, May 28, 2020

Latest hindi and english news


दो महीने की नेशनल इमरजेंसी के दौरान पहली बार शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गोल्फ खेलते नजर आए। अमेरिका में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है। इस दौरान अगर देश का राष्ट्रपति गोल्फ खेल रहा हो तो उसकी आलोचना होना लाजमी है।
ट्रम्प ने कहा, ‘हम खेल की वापसी चाहते हैं। देश में खेल शुरू हाेने की आवश्यकता है। हम इसके लिए काम भी शुरू कर चुके हैं। चाहते हैं कि खेल जैसा पहले था, वैसा हो जाए। 80-90 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में सिर्फ 15 हजार फैंस न हों।’
देश में अधिकतर खेल गतिविधियां मार्च से बंद हैं। हालांकि, मई से धीरे-धीरे कुछ गतिविधियां शुरू हो रही हैं। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) और नेसकार के इवेंट हो चुके हैं।
आर्टिफिशियल क्राउड से स्टेडियम भरने की योजना: स्पोर्ट्स इंडस्ट्री ऐसी किसी भी खेल गतिविधि को बढ़ावा नहीं दे रही, जिसमें भीड़ जुटे और फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो। टीमें, एसोसिएशन, लीग, ब्रॉडकास्टर, स्पॉन्सर का मुख्य फोकस बिना दर्शकों के खेल शुरू करवाना है।
फॉक्स नेटवर्क जैसे कई टीवी नेटवर्क बिना दर्शकों के लाइव टेलीकास्ट पर विचार कर रहे हैं। वे खाली सीटों को आर्टिफिशियल क्राउड से भरने की योजना पर काम कर रहे हैं। न्यू जर्सी की सेटन हाल यूनिवर्सिटी के हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, अमेरिकी आने वाले समय में लाइव गेम टीवी पर देखना पसंद करेंगे।
मेजर लीग ने कहा- टूर्नामेंट के लिए कॉस्ट कटिंग जरूरी
ईएसपीएन के एनालिसिस के अनुसार, 7.5 लाख करोड़ रुपए की अमेरिकी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को खेल न होने से अब तक 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। ब्रॉडकास्टिंग रेवेन्यू के साथ-साथ खिलाड़ी, स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में काम करने वाले लोग सभी इससे प्रभावित हुए हैं।
कई मेजर लीग ने स्टाफ और खिलाड़ियों को सूचित कर दिया है कि आने वाले दिनों में अगर सरवाइव करना है और खेलों का आयोजन करना है तो कॉस्ट कटिंग करनी होगी।
एमएलएस और एनबीए के मुकाबले डिज्नी के कॉम्प्लेक्स में हो सकते हैं
बास्केटबॉल, बेसबॉल, फुटबॉल और अमेरिकन फुटबॉल की बड़ी लीग की योजना खेलों को बिना दर्शकों के आयोजित करने की है। मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) ने फ्लोरिडा डिज्नी वर्ल्ड में मैच आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है।
एनबीए की सभी 30 टीमें सीजन दोबारा शुरू करने को लेकर विचार कर रही हैं। लीग का बाकी सीजन ऑरलैंडो के डिज्नी वर्ल्ड में जुलाई के अंत में शुरू हो सकता है।
मेजर लीग सॉकर: 1200 से ज्यादा लोग 14 दिन तक क्वारेंटाइन रहेंगे
एमएलएस अगर डिज्नी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होती है तो खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ के 1200 से ज्यादा लोगों को वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड के पास बड़े रिजॉर्ट में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन में रहना होगा। खिलाड़ी परिवार को साथ नहीं ले जा सकेंगे।
खिलाड़ी ईएसपीएन के वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रैक्टिस करेंगे। खिलाड़ी जून के मध्य में वहां पहुंच सकते हैं। खेल जुलाई में शुरू हो सकते हैं।
एनबीए: हेड कोच के लिए वर्कआउट सेशन प्रतिबंधित, ग्लव्स भी जरूरी
एनबीए 11 मार्च से स्थगित है। मई के पहले हफ्ते में घोषणा की गई थी कि एनबीए की टीमें जल्द ही प्रैक्टिस शुरू कर सकती हैं। खिलाड़ियों को एरिया को सैनिटाइज करना जरूरी है। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना होगा।
हेड कोच और पहली पंक्ति के असिस्टेंट के लिए वर्कआउट सेशन प्रतिबंधित है। हर टीम के साथ सिर्फ चार सदस्य हो सकते हैं। उनका भी मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य है।
अमेरिका की आधी आबादी का मानना है कि गेम बिना लाइव ऑडियंस के हों
ईएसपीएन के सर्वे के अनुसार, आधे से ज्यादा फैंस लाइव स्पोर्ट्स नहीं देख रहे। उन्होंने कहा है कि गेम बिना फैंस और लाइव ऑडियंस के होने चाहिए। फैंस को इस बात की भी चिंता है कि अगर वे स्टेडियम में गेम देखने जाएंगे तो वे संक्रमित हो सकते हैं।
सर्वे के अनुसार, चार में से तीन अमेरिकी तब तक स्टेडियम में मैच देखने नहीं जाना चाहते, जब तक कि वैक्सीन नहीं बन जाती।
अंपायरों को सबसे ज्यादा खतरा
सिर्फ खिलाड़ियों को ही रिस्क नहीं है। अंपायर, रेफरी, कोच, टीवी क्रू के सदस्यों को भी उतना ही खतरा है। अधिकतर अंपायरों की उम्र 50 साल से ज्यादा है और उन्हें रिस्क काफी ज्यादा है।



देश में अधिकतर खेल गतिविधियां मार्च से बंद हैं। हालांकि, मई से धीरे-धीरे इसकी शुरुआत हो रही हैं। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) और नेसकार के इवेंट हो चुके हैं।





 US President Donald Trump was seen playing golf on Saturday for the first time during the two-month National Emergency.  The number of people who died of coronavirus in the US has crossed 100,000.  During this time, if the President of the country is playing golf, then it is bound to be criticized.

 Trump said, "We want the game back.  There is a need to start the game in the country.  We have also started work for this.  Want the game to be like it was before.  There should not be only 15 thousand fans in a stadium with a capacity of 80-90 thousand. '

 Most sports activities in the country have been closed since March.  However, some activities are starting gradually from May.  Mixed Martial Arts (MMA) and Nescar events have taken place.

 Plans to fill the stadium with artificial crowd: The sports industry is not promoting any sports activity which involves crowd mobilization and violation of physical distancing.  The main focus of teams, associations, leagues, broadcasters, sponsors is to get the game started without an audience.

 Many TV networks, such as Fox Network, are considering live telecasts without an audience.  They are working on a plan to fill the vacant seats with artificial crowds.  According to a recent survey by New Jersey's Seton Hall University, Americans would love to watch live games on TV in the coming years.

 Major league said - cost cutting is necessary for the tournament

 According to ESPN's analysis, the American sports industry worth Rs 7.5 lakh crore has lost more than 90 thousand crore rupees so far due to lack of sports.  Broadcasting revenue as well as players, stadiums and sports complexes have all been affected.

 Many Major Leagues have informed staff and players that cost cutting will have to be done in the coming days if they have to serve and organize games.

 Disney's Complex Can Be More Than MLS and NBA
 The major leagues of basketball, baseball, football and American football plan to hold the games without spectators.  Major League Soccer (MLS) has proposed to host matches at Florida Disney World.

 All 30 NBA teams are considering restarting the season.  The rest of the league's season can begin in late July at Disney World in Orlando.

 Major League Soccer: More than 1200 people will be quarantined for 14 days
 If the MLS is in a Disney sports complex, more than 1200 people, players, coaches, support staff, will have to live in Quarantine for 14 days at a large resort near Walt Disney World.  Players will not be able to take the family along.

 The players will practice at ESPN's Wide World of Sports Complex.  Players can arrive there in mid-June.  Games may begin in July.

 NBA: Workout session banned for head coach, gloves also necessary
 The NBA is postponed from March 11.  It was announced in the first week of May that NBA teams could begin practice soon.  Players must sanitize the area.  Have to maintain social distance.

 Workout sessions are restricted to head coaches and first-line assistants.  Each team can have only four members.  They are also required to wear masks and gloves.

 Half of America's population believes that games are without live audiences
 According to an ESPN survey, more than half of the fans are not watching live sports.  He has said that games should be without fans and live audiences.  Fans are also worried that they may get infected if they go to the stadium to watch the game.

 According to the survey, three out of four Americans do not want to go to the stadium to watch the match until the vaccine is created.

 The biggest threat to umpires

 Only players are not at risk.  Umpires, referees, coaches, TV crew members are equally at risk.  Most umpires are over 50 years old and have a high risk.




 Most sports activities in the country have been closed since March.  However, it is slowly starting from May.  Mixed Martial Arts (MMA) and Nescar events have taken place.

No comments:

Post a Comment

'Mitron' app kya hai/what is 'mitron' app

                    मितरोन एप क्या है Mitron एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है।mitron ऐप को भारत में एक आईआईटी के छात्र ने बनाया है। उसका नाम श...