Monday, July 6, 2020

Latest hindi and english news

कोरोना के चलते स्कूल/कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद हैं। ऐसे में पैरेंट्स की मंशा क्या है? वे बच्चों को कब स्कूल भेजना चाहते हैं? स्कूल खुलता है तो बच्चे जाएंगे कैसे? ऐसे तमाम सवालाें के जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर ने 21 जून से 28 जून तक एक राष्ट्रव्यापी सर्वे किया।
इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, बिहार, झारखंड व दिल्ली के 73 हजार से ज्यादा पाठकों ने हिस्सा लिया। इनमें 55 हजार से ज्यादा पुरुष व 17 हजार से अधिक महिलाएं शामिल थीं। इनमें सर्वाधिक 24,352 लोग 36-45 वर्ष की आयुवर्ग के थे। जबकि 25-36 वर्ष के 16,909 और 46-55 वर्ष के 15,414 लोगों ने सर्वे में भाग लिया।
सर्वे के नतीजों के मुताबिक 60% लोगों ने कहा कि वे बच्चों को स्कूल तभी भेजना चाहेंगे जब कोरोना पूरी तरह खत्म हो जाएगा या इसकी वैक्सीन आ जाएगी। जबकि 71% लोगों का मानना है कि कोचिंग संस्थान, कॉलेज, यूनिवर्सिटी तभी खुलने चाहिए जब कोरोना महामारी पर नियंत्रण हो जाए। वहीं, 44% लोगों का मानना है कि जब भी स्कूल खुलें तो केवल 9वीं से 12वीं तक की क्लास लगे, जबकि केजी से 8वीं तक की क्लास ऑनलाइन ही हो।71% ने कहा कॉलेज तभी खुलें जब कोरोना पर नियंत्रण हो जाए।

देश के 11 राज्यों में हुआ भास्कर सर्वे, 73,271 लोगों ने दिए जवाब; इन 10 सवालों के जरिए हमने जानने की कोशिश की कि पैरेंट्स क्या चाहते हैं



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar /local/mp/bhopal/news/60-of-the-parents-would-like-to-send-the-children-to-school-only-when-the-corona-vaccine-is-ready-56-said-the-children-will-leave-the-school-on-their-own-if-the-school-opens-127482519.html
https://ift.tt/2ZCnSi0

No comments:

Post a Comment

'Mitron' app kya hai/what is 'mitron' app

                    मितरोन एप क्या है Mitron एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है।mitron ऐप को भारत में एक आईआईटी के छात्र ने बनाया है। उसका नाम श...