Daily Breaking news hindi and english, get all breaking news headlines from india and world, sports, buisness and photos and latest news from politics latest news updates and information and technology related tips and ideas.
Visit daily
Wednesday, June 3, 2020
Latest hindi and english news
कोरोनोवायरस ने जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया।इसकी वजह से पढ़ाई का भी बहुत नुकसान हुआ। लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी देशों मेंंशिक्षण संस्थान बंद थे, लेकिन अब धीरे-धीरे स्कूलों को दोबारा खोला जा रहा है। भारत में शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर जुलाई में फैसला किया जाएगा लेकिन कई देश ऐसे हैं, जहां स्कूलों में दोबारा पढ़ाई शुरू हो चुकी है।
दोबारा शुरू हुए स्कूलों में अब पढ़ाई का तरीका कुछ बदला नजर आ रहा है। दरअसल, अब स्कूल मैनेजमेंट के लिए पढ़ाई नहीं वायरस बड़ी चुनौती है और बच्चों के लिए भी किताबों से ज्यादा हाइजीन का सबक जरूरी है। बच्चों के लिए खासतौर परCOVID-Safe ABC बनाई गई है और उन्हें इनोवेटिव तरीकों से बचना सिखाया जा रहा है।
बच्चों को कोरोना से बचने के तरीके सिखाए जा रहे
इस वायरस ने दुनिया की तस्वीर और जीने के तौर तरीके पूरी तरह से बदल दिए हैं। ऐसे में इससे बचाव को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में कई तरह के नए और अनोखे कदम उठाए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी राइटर्स, एपी, एएफपी और सोशल मीडिया परदुनिया के अलग-अलग देशों के स्कूलों से आई तस्वीरों से समझते हैं कि इस अदृश्यवायरस ने कितना बदला पढ़ाई का तरीका।
No comments:
Post a Comment