Tuesday, May 26, 2020

Latest news


पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा को लेकर अभी भी संशय चल रहा है। पिछले 48 घंटे में कोरोना के 30 से पॉजिटिव केस पुरी जिले में दर्ज किए गए हैं। इसके बाद फिर से जिले में सख्ती बढ़ने और रथयात्रा के निकलने को लेकर असमंजस की स्थिति है। हालांकि, इस सब के बीच रथ निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। 23 जून को रथयात्रा निकलनी है। इसके पहले 5 जून को मंदिर में पूर्णिमा उत्सव भी होगा। इसमें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा देवी की मूर्तियों को स्नान कराया जाता है। इसके लिए अभिषेक में लगने वाले 170 गरबाड़ू सेवकों का कोरोना टेस्ट किया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें पूर्णिमा स्नान में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
5 जून को पूर्णिमा उत्सव होना है। इसमें पवित्र त्रिमूर्ति (भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा) को सुगंधित जल से अभिषेक-स्नान कराया जाएगा। ये उत्सव रथयात्रा से जुड़ा है और इससे बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। हालांकि, इस साल इसे मंदिर परिसर में ही गिनती के लोगों की उपस्थिति में मनाया जाएगा। इस उत्सव में 108 सुगंधित जल के घड़ों से भगवान का अभिषेक स्नान कराया जाएगा। इस पर्व में जो सेवक शामिल होते हैं उन्हें गरबाड़ू कहा जाता है। ये लोग ही पूर्णिमा स्नान की पूरी विधि का संचालन करते हैं। मंदिर प्रशासक पीके जेना के मुताबिक मंदिर समिति ने फैसला लिया है कि सभी गरबाड़ू सेवकों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
  • रथयात्रा से जुड़ा महत्वपूर्ण उत्सव है पूर्णिमा स्नान
रथयात्रा निकलने से लगभग 15 दिन पहले होने वाला पूर्णिमा स्नान उत्सव काफी महत्वपूर्ण है। हर साल ये बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। लेकिन, इस बार मंदिर समिति ने तय किया है कि कुछ ही लोगों की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा। इसी उत्सव में 108 घड़ों के पानी से स्नान के बाद भगवान की तबीयत खराब होती है और उन्हें कुछ दिन एकांत में रखा जाता है। औषधियां दी जाती हैं। इसके बाद जैसे ही भगवान ठीक होते हैं, उन्हें मौसी के घर गुंडिचा मंदिर ले जाता है। अपने-अपने रथों में सवार भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा 8 दिन के लिए जाते हैं ।

23 जून को निकलने वाली रथयात्रा के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। रथ निर्माण में लगे 150 से ज्यादा विश्वकर्मा सेवक रथ को आकार देने में जुटे हैं।

  • रथ निर्माण की गति तेज, सेवकों की सेहत पर नजर
8 मई से शुरू हुआ रथ निर्माण तेजी से चल रहा है। रथ धीरे-धीरे आकार ले रहा है। हालांकि, अम्फान तूफान के कारण दो दिन के लिए रथ निर्माण में बाधा आई थी। लेकिन, उसके बावजूद 23 जून से पहले रथों को तैयार करने के लिए विश्वकर्मा सेवक पूरी जी जान से लगे हैं। मंदिर समिति और जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस के चलते इनकी सेहत पर विशेष निगरानी रख रहा है। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीलकंठ मिश्रा के मुताबिक कर्मचारियों को समय-समय पर कोरोना से सावधानी के बारे में बताया जा रहा है। उनके लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं। नियमित रूप से उनकी सेहत पर निगरानी रखी जा रही है।



Jagannath puri rath yatra 2020 Purnima festival celebration on 5 June 2020 celebration after corona test of 170 servants





 There is still doubt about the Rath Yatra at Jagannath Temple in Puri.  In the last 48 hours, 30 positive cases of Corona have been registered in Puri district.  After this, there is confusion about the resurgence in the district and the rath yatra.  However, in the midst of all this the construction of the chariot is going on fast.  The Rath Yatra is scheduled to go out on 23 June.  Before this, there will also be a full moon festival in the temple on 5 June.  In this, idols of Lord Jagannath, Balabhadra and Subhadra Devi are bathed.  For this, corona test of 170 Garbadu servants engaged in Abhishek has been done.  They will be allowed to join the full moon bath only when the report comes negative.

 The full moon festival is to be held on 5 June.  In this, the Holy Trinity (Lord Jagannath, Balabhadra and Subhadra) will be anointed and bathed with fragrant water.  This festival is associated with Rath Yatra and is celebrated on a large scale.  However, this year it will be celebrated in the presence of counting people in the temple premises itself.  In this festival, the consecration bath of the Lord will be provided with 108 scented water pots.  The servants who attend this festival are called Garbadu.  It is these people who conduct the entire method of full moon bath.  According to temple administrator PK Jena, the temple committee has decided that the corona test will be done for all the Garbadu servants.

 Full moon bath is an important festival associated with Ratha Yatra

 The full moon bath festival, which is about 15 days before the rath yatra, is quite important.  It is celebrated on a large scale every year.  But, this time the temple committee has decided that it will be held in the presence of a few people.  In this festival, after bathing with water of 108 pitches, the health of God worsens and they are kept in solitude for some days.  Medicines are given.  After this, as the Lord recovers, he is taken to Mundi's house at Gundicha Temple.  Lord Jagannath, Balabhadra and Subhadra go in their chariots for 8 days.

 युद्ध The work is being done on a war footing for the Rath Yatra that is to take place on 23 June.  More than 150 Vishwakarma servants engaged in chariot construction are engaged in shaping the chariot.

 The pace of chariot construction is fast, the health of the servants kept an eye

 Rath construction started on 8 May is going on fast.  The chariot is slowly taking shape.  However, the chariot construction was interrupted for two days due to the storm Amfan.  But despite that, Vishwakarma servants are wholehearted to prepare the chariots before June 23.  The temple committee and district administration are also keeping a special watch on their health due to corona virus.  According to the Chief District Medical Officer, Dr. Neelkanth Mishra, the employees are being informed about the caution from Corona from time to time.  Camps are also being set up for them.  Their health is being monitored regularly.




 AgJagannath puri rath yatra 2020 Purnima festival celebration on 5 June 2020 celebration after corona test of 170 servants

No comments:

Post a Comment

'Mitron' app kya hai/what is 'mitron' app

                    मितरोन एप क्या है Mitron एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है।mitron ऐप को भारत में एक आईआईटी के छात्र ने बनाया है। उसका नाम श...