
लॉकडाउन फेज-4में मिली छूट के बाद तमिलनाडु के छोटे-बड़े उद्योगों ने फिर कामकाज शुरू कर दिया है। 1.2 करोड़ रोजगार देने वाले राज्य की 50 लाख एमएसएमई में ही फिलहाल करीब तीन लाख लोगों की जरूरत है।
कामगारों की सबसे ज्यादा जरूरत टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को है। यहां फैक्ट्री मालिक घर लौट चुके मजदूरों से बात कर रहे हैं और उन्हें मनाकर वापस लाने के लिए बसें भी भेज रहे हैं। लॉकडाउन से पहले तमिलनाडु में करीब 12 लाख प्रवासी मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से 4-5 लाख घर चले गए हैं। इनके अलावा 3 लाख दूसरी जगह चले गए हैं।
स्किल्ड और नॉन स्किल्ड लेबर की कमी
ऑल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के. ई. रघुनाथन कहते हैं, ‘35 से 40% यूनिट्स में काम शुरू हो चुका है। इसमें से 8 से 10% ऐसी हैं, जिनकी प्रोडक्शन यूनिट शुरू हो चुकी है। 45-60% यूनिट्स अभी खुलनी हैं।
अब लॉकडाउन खुलने के बाद कच्चे माल की कमी पूरी हाेनेे का इंतजार है। हालांकि, तब भी स्किल्ड और नॉन स्किल्ड लेबर की कमी रहेगी। मौजूदा हालात में यहां की फैक्ट्रियां 2 से 3 लाख कामगारों की तलाश में है। जब यहां की सभी यूनिट्स क्षमता से काम शुरू करेंगी तो कामगारों की जरूरत बढ़ेगी।’
फैक्ट्री मालिक 400 किमी दूर से मजदूर ला रहे
इंडस्ट्रीयल हब कोयम्बटूर में प्लांट चलाने वाले रमेश मुथुरामलिंगम 400 किमी दूर तिरुनेलवेली जिले से दो बसों में 25 मजदूर लाए हैं। वे कहते हैं-‘तंजावुर और मदुरई में कुछ मजदूर और मिले हैं, लेकिन इतनी दूर 20-25 लोगों के लिए बसें भेजना खर्चीला है।’ मुथुरामलिंगम की तरह कई फैक्ट्री मालिक भी मजदूरों को मना रहे हैं।
कोयम्बटूर की फैक्ट्रियों में 10% वर्कफोर्स
कोयम्बटूर में टेक्सटाइल, फाउंड्री और दूसरे सामान बनाने वाली करीब 14000 यूनिट्स हैं। फिलहाल इनमें महज 10% वर्कफोर्स काम कर रही है। मध्यम श्रेणी के उद्योगों में यह आंकड़ा 20%है। सभी यूनिट्स शुरू होने के लिए तैयार हैं लेकिन दिनरात चलाने के लिए मजदूरों की जरुरत है जो फिलहाल नहीं हैं।
कर्नाटक, तमिलनाडु में मजदूरों की कमी
सिपकोट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एस थयगराजन कहते हैं, हम फिलहाल कन्याकुमारी और दूसरी जगहों से मजदूर ला रहे हैं। हालांकि हमारे पास फिलहाल ज्यादा ऑर्डर नहीं हैं। मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एएन सुजेश बताते हैं कि तमिलनाडु और कर्नाटक में मजदूर नहीं हैं और बिहार में इनके लिए काम। ये दोनों ही समस्याएं है।
मुफ्त संस्कृति हावी, श्रमिक बनना पसंद नहीं करते स्थानीय लोग
थयगराजन और उनके जैसे उद्योग मालिकों के लिए मजदूरों की कमी इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि तमिलनाडु के स्थानीय लोग ‘ब्लू कॉलर जॉब’ यानी फैक्ट्री में श्रमिक बनना पसंद नहीं करते। दूसरी बड़ी वजह राजनीतिक दलों की मुफ्त संस्कृति का हावी होना है, जिससे लोगों को पैसा, भोजन, साड़ी, लग्जरी आइटम आदि सामान घर बैठे ही मुफ्त में मिल जाते हैं।
After the relaxation of lockdown phase-4, small and big industries in Tamil Nadu have started functioning again. At present only about three lakh people are needed in 50 lakh MSMEs in the state which provides 1.2 crore jobs.
The textile and manufacturing industry is most needed by the workers. Here the factory owners are talking to the workers who have returned home and are also sending buses to celebrate and bring them back. There were around 1.2 million migrant laborers working in Tamil Nadu before the lockdown. Of these, 4-5 lakh have gone home. Apart from these, 3 lakh have gone elsewhere.
Skilled and non-skilled labor shortage
Former President of All India Manufacturing Association K.K. E. Raghunathan says, 'Work has started in 35 to 40% units. Of this, 8 to 10% are those whose production units have been started. 45-60% units are yet to open.
Now the raw material shortage is waiting to be completed after the lockdown opens. However, there will still be a shortage of skilled and non-skilled labor. In the current situation, the factories here are looking for 2 to 3 lakh workers. When all the units here start working at capacity, the need of workers will increase. '
Factory owners bringing workers from 400 km away
Ramesh Muthuramalingam, who runs a plant in industrial hub Coimbatore, has brought 25 laborers in two buses from Tirunelveli district, 400 km away. They say - "Some workers have met more in Thanjavur and Madurai, but it is expensive to send buses for 20-25 people so far." Like Muthuramalingam, many factory owners are also celebrating the workers.
10% workforce in Coimbatore factories
Coimbatore has around 14000 units manufacturing textiles, foundries and other goods. Currently, only 10% of the workforce is working. In middle-class industries this figure is 20%. All units are ready to start, but workers are needed to run the day which are not presently available.
Shortage of laborers in Karnataka, Tamil Nadu
S Thyagarajan, president of Sipkot Manufacturing Association, says, "We are currently bringing laborers from Kanyakumari and elsewhere." However, we do not have much orders at the moment. AN Sujesh, president of the Manufacturers Association, states that there are no laborers in Tamil Nadu and Karnataka and work for them in Bihar. These are both problems.
Free culture dominates, local people do not like to be labor
The shortage of laborers for Thayagarajan and industry owners like him is also worrying because the local people of Tamil Nadu do not like to become a blue collar job. The other big reason is the dominance of the free culture of political parties, due to which people get money, food, sarees, luxury items etc. for free at home.
The factories are looking for 2 to 3 lakh workers at present conditions in Tamil Nadu. When all the units here start working at capacity, the need of workers will increase. -File
No comments:
Post a Comment